भारतलीक्स,आगरा:- शनिवार को खनन माफिया के गुर्गों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही को घायल करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है वहीं दूसरा अभियुक्त दस हजार का इनामी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार मुख्य अभियुक्त सत्यप्रकाश की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी प्रदीप उरर गंगे अपने भाई के साथ भागने की फिराक में है। काली माता मंदिर के पास पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी दोनों की घेराबंदी कर ली। घेराबंदी होती देख दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप की तरफ भागने लगे। वहाँ पर भी दोनों ने ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली एक अभियुक्त राजू के पैर में लग गई। पुलिस ने राजू के भाई प्रदीप को भी गिरफ्तार किया है। घायल राजू को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी खेरागढ़ में भर्ती कराया है। दोनों अभियुक्त शनिवार को हुई घटना में शामिल थे।