भारतलीक्स,आगरा:- खनन पकड़ने गई पुलिस टीम पर सुबह के समय खनन माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग कर दी। बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पीछा करने के दौरान माफिआओं ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। दनादन चली गोलियों में से एक गोली सिपाही के लग गई है।
खनन माफियाओं के जनपद आगरा में हौसले इतने बुलंद हैं कि जब बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खनन की सूचना पर खेरागढ़ पुलिस पीछा करती हुई पहुँची तो खनन माफियाओं के गुर्गों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ दौड़ा ली। थोड़ी दूर जाने के बाद अलग-अलग होने के बाद गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। खनन माफियाओं ने अवैध तमंचों से कई राउंड पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे एक गोली पीछा कर रहे सिपाही अजय को लग गई। गोली लगने से घायल हुए सिपाही को इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।