भारत लीक्स,आगरा:- लायंस क्लब ऑफ संगिनी की ओर से दयालबाग स्थित पुष्पांजलि नर्सिंग कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। शुरुआत डिस्टिक गर्वरनर स्वाति माथुर ने किया। अध्यक्ष रितु गोयल बताया कि सर्वाइकल कैंसर युवा महिलाओं में सामान्यत: पाई जाने वाली बीमारी है। सरवाईकल कैंसर की शुरूआती अवस्था में महिलाओं में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। शुरूआती अवस्था में सरवाईकल कैंसर का पता लगने पर इसका उपचार आसान रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगनी की महिलाओ ने पुष्पांजलि नर्सिंग स्कुल में पढ़ रही 50 छात्राओं का टीकाकरण किया। डॉ. पूनम ने छात्राओ को सरवाईकल कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए इसके बचाव के बारे में बताया।
सचिव सारिका गोयल ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर सभी घातक बीमारियों में से तीसरे स्थान पर है। टीकाकरण कर हमारे देश से सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने में मदद कर सकते है। धन्यवाद निधि अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रितु गोयल, सचिव सारिका गोयल, कोषाध्यक्ष मनीषा जैन, रजनी अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गुंजन मित्तल आदि मौजूद रही।