भारतलीक्स, आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नारायच निवासी युवती का रोका 1.5 लाख रुपयों के साथ 23 जुलाई 2020 को अलीगढ़ के नगला पूसा निवासी सुनील कुमार पुत्र रामपाल सिंह के साथ हुआ था। रोके की रस्म के बाद सुनील युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ गाजियाबाद ले गया जहाँ उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। अब सुनील के परिवारीजन भी युवती के घरवालो से शादी करने के लिए इंकार कर रहे हैं। सुनील के घरवालो का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को घर से निकाल दिया है। जानकारी करने पर युवक के घरवाले फ़ोन पर गाली गलौच कर रहे हैं। साथ ही युवती की दूसरी शादी करवाने की बात बोल रहे हैं। रिश्ता तय होने पर ससुरालियों द्वारा दहेज की कोई डिमांड नही थी पर अब अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर रहे हैं।
धोखे का शिकार हुई युवती ने गुरुवार को थाने पर लिखित में प्रार्थना पत्र दिया है। मामले में पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है।