भारतलीक्स, आगरा:- ट्रांसयमुना थाने के अंतर्गत विकास नगर में दोपहर के समय चोरो ने दूध की डेयरी में रखी मशीन को तीन चोर अपने साथ लाए ऑटो में लादकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
विकास नगर सब्जी मंडी में चोरो का आतंक है। चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस हर समय क्षेत्र में गश्त पर रहती है बावजूद उसके चोर पुलिस की नजर से बचते हुए आशीष गौतम पुत्र आरपी गैतम की डेयरी में रखी मशीन को ऑटो में लादकर दिनदहाड़े ले गए। पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरो के हौसले काफी बुलंदी छू रहे हैं। दिनदहाड़े मशीन की चोरी वाली घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पीड़ित ने थाने पहुँच कर प्रार्थना पत्र दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर जाँच करवाई जा रही है। जल्द चोरो को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा। ।