भारतलीक्स,आगरा:- परिजनों की डाँट से क्षुब्ध होकर 12 वर्षीय बच्चा नाराज होकर निकल गया था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल भरतपुर से बरामद कर परिजनों को सौप दिया है। बच्चे को वापस पाकर माता पिता की आँखों से आँसू छलक उठे।
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र निवासी राजकुमार उर्फ भूरा ने 27 अगस्त को किरावली थाने पर अपने 12 वर्षीय बेटे कान्हा के शाम 5 बजे से गुम होने की सूचना दी थी। बच्चे के गायब होने की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल एसओजी और थाना पुलिस की टीम को गठित कर उसकी सकुशल बरामदगी में लगाया गया।
बच्चे की बरामदगी के लिए 100 से अधिक लगे कैमरों की मदद से उसकी तलाश शुरू गई। बच्चे की आखिरी फुटेज भरतपुर की तरफ जाते हुए दिखाई दी। कैमरों की मदद से पुलिस कान्हा की तलाश में भरतपुर पहुँची। भरतपुर में पुलिस को कान्हा मिल गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी कर पुलिस उसे आगरा ले आई जहाँ पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह घरवालो की डाँट से नाराज होकर अकेला ही भरतपुर घूमने निकल गया था।
आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को वापस पाकर माता पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया।