भरभराकर गिरी दीवार लाइव वीडियो आया सामने

Exclusive

 

भारतलीक्स,आगरा:- आगरा शहर के बेलनगंज में अंग्रेजो के जमाने की बनी कोठी की दीवार गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक़्त कोई वहाँ मौजूद नही था अन्यथा जनहानि हो सकती थी।

थाना छत्ता के बेलनगंज सेकसरिया रोड पर सेठ ताराचंद की मुगलकालीन बिल्डिंग स्थित है। बिल्डिंग के बराबर में एक पुराने मकान को उतारने का काम तीन दिन पहले ही समाप्त हुआ है। बारिश और जर्जर हालात में होने की वजह से सेठ ताराचंद की बिल्डिंग के एक हिस्से की दीवार आज सुबह लगभग 11:30 बजे भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार गिरने का लाइव वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया।

जिस समय पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिरी उस समय रोड पर कोई मौजूद नही था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ दिनों पहले ही पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए तमाम छात्र-छात्राएं इसी जगह पर आकर रुके हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *