भारतलीक्स,आगरा:- एमडी जैन मैदान में भक्ति की रसधार बहेगी। रमणीक श्रृंगार में विराजमान खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। मंच को दूधिया रोशनी और कलकत्ता के फूल से कला भवन के रूप में सजाया जाएगा। विजय नगर स्थित कलेवा रेस्टोरेंट में बुधवार को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के निमंत्रण स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट से जुड़े अरुण मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि छठवें स्थापना दिवस पर श्री श्याम महोत्सव कि तैयारियां जोरो से चल रही है। श्याम संकीर्तन में श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अखंड ज्योति, पुष्प-इत्र वर्षा और अलौकिक श्रृंगार से सजाया जायेगा।
ट्रस्ट से जुड़े जतिन गर्ग ने बताया कि 4 सितम्बर को प्रातः एमडी जैन मैदान पर भूमि पूजन, जीवनी मंडी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर और शाम को मंदिर में ही महिलाएं श्याम नाम की मेंहदी लगवाएंगी। 5 सितम्बर को श्याम जगत के कोहिनूर कहे जाने वाले कलकत्ता से रवि बेरीवाल और राज पारीक एमडी जैन मैदान पर अपनी मधुर स्वर से श्याम बाबा को रिझाएंगे। समापन पर बनारस की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर विष्णु शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंघल, अंकित बंसल, अभिषेक गोयल, प्रिंस जैन, विवेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, तरुण कुमार, दिनेश कुमार, मोहित गोयल, सागर गुप्ता, यश गर्ग, उदित खंडेलवाल, मधुर गुप्ता, अंकुश अग्रवाल, ऋषिक मांगलिक आदि मौजूद रहे।