भारतलीक्स,आगरा:- एटीएम मशीन से पैसे निकालने आ रहे ग्राहको के खाते से तो पैसे कट जाते हैं पर मशीन से बाहर नही आते। इसकी शिकायत एक ग्राहक ने बैंक में करी थी। शिकायत ओर जाँच करने पर मालूम चला कि तकरीबन 10 से 15 ग्राहकों के साथ इसी प्रकार से धोखाधड़ी हुई है। मामले में बैंक के सीनियर मैनेजर ने खुद मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के संजय प्लेस एलआईसी बिल्डिंग में बनी कैनरा बैंक के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ कर पैसे निकलने वाली जगह पर लगी खिड़की को खोलकर उसके स्थान पर काले रंग की प्लेट लगा दी। जिससे एटीएम मशीन से पैसे निकालने आ रहे ग्राहको के पैसे उस प्लेट पर अटक जाते हैं और मशीन से बाहर नही आ पाते। ग्राहको के परेशान होकर वापस जाने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लेट खोलकर धनराशि निकाल ली जाती है। खाते से पैसे कटने और मशीन से बाहर न आने की शिकायत एक ग्राहक ने बैंक मैनेजर से करी थी।
शिकायत के बाद जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच करी गई तो पता चला की 10 अगस्त को 5 बजे एक व्यक्ति एटीएम में आया और मशीन से छेड़खानी करते हुए कैद हुए है। चौबीस घंटों के अंदर 7 से 8 ग्राहको के साथ यह धोखाधड़ी करी गई है।
सीनियर बैंक मैनेजर श्री त्रिलोकी का कहना है कि यह तो बताना मुश्किल है कि कितने रुपयों की धोखे से निकासी हुई है। पर उनका अनुमान है कि लगभग 10 से 15 ग्राहक इस धोखाधड़ी का अब तक शिकार हो चुके हैं। चूंकि उनके पास एक ही ग्राहक की शिकायत पहुँची है अब तक लेकिन आगे और ग्राहको के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से थाना हरीपर्वत में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।