भारतलीक्स,आगरा:- हिंदू महासभा के संजय जाट और उनके अन्य सहयोगियों को गौकशी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सभी लोग सिकंदरा थाने पहुँचे और पुलिस को साथ लेकर भूदेवी महाविद्यालय पहुँचे। विद्यालय के पीछे पाँच युवक खांडव दिखाई दिए।पुलिस को देख सभी लोगो ने दौड़ लगा दी। युवको को पकड़ने के लिए पुलिस भी उनके पीछे दौड़ लो और तीन लोगों को पकड़ लिया। अन्य दो लोग मौके से भागने में सफल रहे। पूछताछ के दौरान दोनों लोग एक घर पर पुलिस के साथ पहुँचे जहाँ से पुलिस को मांस बरामद हुआ। माँस की बरामदगी के बाद हिंदूवादी नेताओ ने बैठकर धरना शुरू कर दिया और कार्यवाही की माँग करने लगे।
थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए युवको से पूछताछ चल रही है। बरामद हुए माँस के नमूने को जाँच के लिए भेज दिया गया है।