महिला का अंडरगारमेंट सूंघने वाले व्यक्ति ने की चोरी

Blog Cover Story Crime Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- जनपद की पॉश कॉलोनी में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। अभी तक चोर घरों से कीमती सामान चुराकर ले जाते थे, लेकिन पार्श्वनाथ सोसायटी में एक चोर घर के बाहर सूख रही पेंट और अंडर गारमेंट चुरा कर ले गया। चोरी की सीसीटीवी भी सामने आया है।
मामला 15 अगस्त शाम चार बजे का है। पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसायटी में एक बैंककर्मी रहते हैं। शाम चार बजे करीब एक्टिवा पर एक युवक आता है। वो बैंकर्मी के घर के बाहर एक्टिवा रोकता है। फिर इधर-उधर देखता है। इसके बाद वो एक्टिवा की सीट खोल कर ऊपर कर देता है। अपनी जेब से फोन निकालकर कान पर लगाकर धीरे-धीरे ग्रिल के पास पहुंचता है। थोड़ी देर तक वो वहां पर खड़ा रहता है। इसके बाद मौके पर पाकर बाहर ग्रिल पर टंगी पेंट और अंडरगारमेंट को उठाकर एक्टिवा की डिग्गी में डाल कर फरार हो जाता है।

सीसीटीवी में सामने आई चोरी

शाम को जब बैंक कर्मी कपडे़ लेने आया तो कपडे़ नहीं थे। आसपास भी देखा। जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कपडे़ चोरी होने की जानकारी हुई। एक्टिवा सवार के बारे में कॉलोनी के गेट पर जानकारी करने पर पता चला कि वो किसी कंपनी का डिलीवरी बॉय था। उसकी एंट्री भी रजिस्टर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *