भारतलीक्स,आगरा:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। टेढी बगिया स्थित बीवीएम कम्प्यूटर सेंटर कोचिंग पर सभी ने महापुरुषों को नमन किया। जिसके बाद ध्वजरोहण कार्यक्रम का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता दयाराम प्राजपति ने किया। कम्प्यूटर सेंटर कोचिंग के छात्र— छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति देते हुऐ शहीदों को याद किया। मुख्य अतिथि दयाराम प्रजापति ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे महापुरुषों ने बड़े बलिदान दिए हैं। वह देश वासियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। दयाराम जी ने कहा कि बीवीएम कम्प्यूटर सेंटर के संचालक विष्णु प्रजापति ने आज के युग को देखते हुए यहां के बच्चों के लिए यह बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर राजू गोला, शिवम प्रजापति, सुमित प्रजापति, रामू प्रजापति, ओमप्रकाश गोला,हिमांशु शर्मा,दीपक गोला, वाल्किसन गोला,ओमप्रकाश गोला, बंटी,जग्गी, गुलशन प्रजापति, चंचल प्रजापति, तनु प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।