भारतलीक्स,आगरा:- नगरी में यूं तो तमाम तिरंगा यात्राएं किसी न किसी सामाजिक संदेश के साथ निकाली गई लेकिन ताज नगरी में एक ऐसी तिरंगा यात्रा भी निकल गई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया जी हां गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन अटल के साझा प्रयास से शहर भर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में लोगों का जीवन बचाने वाली सैकड़ो क्रिटिकल एवं नॉन क्रिटिकल एम्बुलेंसों ने भाग लिया जिसे दीवानी स्थित भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
दीवानी चौराहे से निकल गई एंबुलेंस तिरंगा यात्रा को देख सभी शहर वासियों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया एंबुलेंस के सायरन और एंबुलेंस पर लहराते तिरंगों को देख सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोग अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए तो काफी युवा अपने स्टेटस के लिए रील बनाते हुए नजर आए यह तिरंगा यात्रा एमजी रोड होते हुए पंचकुइया चौराहा, कोठी मीना बाजार, सी टीवी नेटवर्क लिमिटेड कार्यालय से मारुति स्टेट चौराहे पर होते हुए सिकंदरा चौराहा खंदारी होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची।
बता दे की जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली इन सभी एंबुलेंस ने कोविड 19 के दौरान न जाने कितनी जिंदगी को बचाया है ऐसे कॉविड वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए आल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन अटल संयुक्त रूप से आगे आई और सभी कॉविड वॉरियर्स का सम्मान एंबुलेंस तिरंगा यात्रा के समापन के मौके पर शहीद स्मारक पर भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने मोमेंटो और सर्टिफिकेट भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाकर सभी कॉविड वॉरियर्स काफी उत्साहित नजर आए और इस नेक पहल के लिए सभी ने आल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन अटल का आभार जताया कार्यक्रम के दौरान आल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन अटल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी रवि सिसोदिया देवेंद्र यादव उमेश कुमार सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।