जहरीले सांपो की दहशत से लोग हुए घरों में कैद

Blog Cover Story Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- बरसात के समय जगह-जगह पानी इकट्ठा होने से जहरीले साँपो का निकलना शुरू हो गया है। जहरीले साँपो की दहशत के कारण लोग खुद को घरों में कैद करने पर मजबूर हैं।
नगला रामबल क्षेत्र के सौदान सिंह इंटर कॉलेज के पीछे खाली पड़े प्लॉटों में बरसात का पानी जमा हो गया है। बरसात के पानी मे जहरीले साँप निकल रहे हैं। पानी मे रेंगते साँपो का वीडियो भी स्थानीय निवासियों द्वारा बनाया गया है। स्थानीय निवासी नीता यादव ने बताया कि बरसात का पानी खाली पड़े प्लॉटों में जमा हो जाता है। बरसात के इस पानी मे आए दिन साँप निकल कर घूम रहे हैं। आगरा नगर निगम द्वारा नालों की सफाई नही करवाई गई है जिस कारण नाले नालियाँ चौक पड़े हुए हैं। अगर समय पर नालों की सफाई हो जाती तो इन प्लॉट्स में पानी नही भरता। घर मे उनके तीन बच्चे हैं। पति भी नौकरी करते हैं। डर की वजह से हमेशा घर का दरवाजा बंद करके रखना पड़ता है। अगर किसी दिन कोई जहरीला साँप मकान के अंदर घुस आया और कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो कौन इसका जिम्मेदार होगा।
जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर निगम तक मे वह शिकायत कर चुकी है मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। चौक पड़े नालों की वजह से खाली पड़े प्लॉट्स में बरसात का पानी जमा हो गया है। अब इनमें बड़े-बड़े जहरीले साँप घूमते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। जहरीले साँपो की वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *