भारतलीक्स,आगरा:- आगरा जिला जेल में एक हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल को VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा की हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल के साथ नजदीकी के आरोप लग रहे हैं। जेल में मनोज अग्रवाल की एंट्री हुई और जेल अधीक्षक के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान जेल के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल को जेल में एक VIP मेहमान की तरह ट्रीट किया गया। उसने जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ भी करवाया। हालांकि जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी थी।
इस मामले के सामने आने के बाद हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल की जेल में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। मनोज अग्रवाल कमला नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस में अपराधियों के फ़ोटो अधिकारियों के साथ दिखने को मिले हैं। इससे पहले भी दरोगा मोहित शर्मा को हिस्ट्रीशीटर से माला पहनते हुए देखा गया था। जब यह फोटो वायरल हुआ था तो दारोगा जी लाइन हाज़िर हो गए थे, लेकिन जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।