शमशान से अस्थियां चोरी,हड़कंप ।

Blog

भारत लीक्स,आगरा । फतेहपुर सीकरी  क्षेत्र के एक गांव में स्थित शमशान घाट से अस्थियां चोरी हो गई । जिसके बाद स्वजनों के पैरों  तले जमीन खिसक गई ।  वही गावँ  का ही वक व्यक्ति ने अस्थियां को चोरी किया था ।

   घटना के अनुसार फतेहपुर सीकरी के  दूरा निवासी मुरारी माहौर उम्र 50 वर्ष पुत्र देवा लाल भगत की  7 अगस्त को मृत्यु हो गई थी । जिसका परिवार के लोगो ने अंतिम संस्कार कर दिया ।  दूसरे दिन सुबह शमशान घाट पर जब परिवार के लोग अस्थियां लेने गए तो चिता से अस्थियां गायब देख  परिजनो के होश उड़ गए । जिसके बाद गांव वालों की मदद से पंचायत बुलाई गई।।पंचायत में पता चला कि गांव के अतर सिंह नांमक व्यक्ति को बुलाया गया । जिसने अस्थियां को चोरी करने की बात कबूल की  ।
भैंस के इलाज के लिए की अस्थियां चोरी । 
गांव में जब पंचायत बुलाई गई तो जानकारी में अंतर सिंह ने बताया कि  उसकी भैंस  बीमार रहती है इसलिए उसने अअस्थियां चोरी की थी । पहले भी 5 साल पूर्व ऋषि नांमक व्यक्ति की अस्थियां चोरी हुई थी ।
गंगा में विसर्जन के लेकर बड़ी चिंता, माफीनामा के बाद छोड़ा । 
  पंचों में व गांव में अब गंगा जी के लिए क्या लेकर जाएं यह चर्चा का विषय बन गया।  पंचायत में कोली  समाज व गांव में  खलबली मच गई । लेकिन भरी पंचायत में माफीनामा कर आरोपी को छोड़ दिया गया है। साथ ही भविष्य  और ऐसी घटना कभी न करने की कसम दिलाई गई।  उक्त घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *