भारतलीक्स,आगरा:- सरे बाजार फायरिंग की घटना से भीड़ भरे बाजार में भगदड़ मच गई। परचून की दुकान से सामान खरीद रहे युवक पर पाँच राउंड फायर हुए। युवक ने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई है।
थाना कमला नगर के रजवाड़ा बल्केश्वर निवासी फरमान पुत्र फरीद खा शाम करीब 5:15 बजे ताज गार्डन स्थित एक परचून की दुकान से सामान की खरीददारी करने के लिए गया हुआ था। तभी अचानक से करन पुत्र सियाराम, राज उर्फ बकरा, शिवम उर्फ डिब्बा के साथ मे तीन और अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आ धमके। सभी लोगो ने आते ही अचानक से फरमान पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली फरमान के पास से होती हुई गुजर गई। अपनी जान बचाने के लिए फरमान दुकान के अंदर घुस गया और दुकान के शटर को गिरा लिया। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के शटर पर लगातार पाँच राउंड फायरिंग करी। फरमान द्वारा दुकान का शटर गिराकर अपनी जान को किसी तरह बचा लिया गया। फायरिंग की घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को आता देख बाइक सवार बदमाश जान से मारने और देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जानकारी में थाना अध्यक्ष कमला नागर निशामक त्यागी ने बताया कि एक पक्ष से तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस इस प्रकार किए गए अपराध पर कड़ा एक्शन लेकर कार्रवाई करेगी ।
दोनों पक्ष बताए जा रहे हिस्ट्रीशीटर ।
सूत्रों के अनुसार कमला नगर में हुए इस घटना में हमला करने वाले भी हिस्ट्री सीटर बताये जा रहे हैं । साथ ही जिन पर हमला किया गया वह हिस्ट्री सीटर बताया जा रहा है । अगर हम बात करें तो यह कोई नया मामला नहीं है । कमला नगर में इस प्रकार के मामले पहले भी कई बार हो चुके है । खुलेआम इस प्रकार से अंधाधुंध फायरिंग करके क्षेत्र में अदहशत फैलाने वाले पर पुलिस अब किस प्रकार की कार्रवाई करती है यह आगे ही पता चलेगा ।
फरमान ने थाना कमला नगर पहुँच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। थाना कमला नगर पुलिस सीसीटीवी की जाँच कर रही है।
थाना