भाकियू (स्वराज) ने रास्ते मे कब्जे को लेकर किया प्रदर्शन

Blog Cover Story Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:-एत्मादपुर- भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने तहसील परिसर में सीतानगर में दबंग लोगो ने प्लाट का फर्जी बैनामा कराकर आम रास्ते पर अबैध कब्जे का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष एटा अनूप कुमार पराशर ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि ने वर्ष 1982 में कल्लाराम से दत्त सिंह ने 162 वर्ग गज जमीन का बैनामा कराया था, जिसमे 12 फुट का रास्ता भी था । लेकिन विगत 20 दिन पूर्व कल्लाराम की पत्नी ने उक्त रास्ते का बेनाम किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया है। उक्त लोग जब कब्जा करने पहुचे तो पीड़ित के साथ बदसलूकी व मारपीट करने लगे । उक्त मामले की जांच कराकर बैनामा को निरस्त कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
मौजूद रहे जिला अध्यक्ष आगरा अजय सिंह जिला अध्यक्ष एटा लव पाराशर जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू सिकरवार जी सुनील कुशवाहा अमित द्विवेदी जिला मंत्री ओम प्रताप सिंह जिला महामंत्री हरिओम जिला सचिव मनोज जिला उपाध्यक्ष शरीफ खान जिला महासचिव बंटू जिला सचिव सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार जीतू भाई महेश मास्टर पवन कुमार अमित पंडित राजू भाई गोपाल भाई अवधेश पंडित जी जिला सचिव कुलदीप सिकरवार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *