भारतलीक्स,आगरा:- शहर की यूट्यूबर अनिशा कक्कड़ ने बच्चो के साथ प्राकृति को बचाने की मुहिम शुरू की है। ‘पेड़ लगाओ प्राकृति बचाओ’
इसी मुहिम के अनुसार आज बलकेश्वर में छोटे-छोटे बच्चो के साथ वृक्षारोपण किया साथ ही आम जनता से अपील करी की जीवन के प्रत्येक शुभ कार्य जैसे बर्थडे हो या एनिवर्सरी या कोई भी अन्य शुभ मौका प्रत्येक मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। ‘पेड़ है तो जीवन है’ की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए जीवन मे पेड़ पौधों की महत्वता को आम जनमानस तक पहुँचाने और महत्व को समझने के लिए मुहीम की शुरुआत की गई है। यु ट्यूब पर अपनी वीडियोस के माध्यम से भी वह जीवन में अधिक से अधिक पेड़ो को लगाकर प्रकर्ति और धरती पर बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए संदेश देना चाहती हैं। पौधा रोपण के दौरान कविशा कक्कड़ यूट्यूबर , नवजोत,इश्प्रीत कौर, अर्णव आदि लोग मौजूद रहे ।