भारतलीक्स,आगरा:- जैसा नाम वैसा काम ‘अखंड’ मूछों पर हमेशा ताव और चेहरे पर मुस्कान बनाकर रखने वाले थाना ट्रांसयमुना में तैनात आरक्षी अखंड प्रताप सिंह ने टेडी बगिया चौराहे पर खराब खड़े ट्रक को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साइड लगवाया जिससे चौराहे पर लगने वाले जाम से आम जनता को राहत दिलाई।
दरअसल सुबह 4 बजे टेडी बगिया चौराहे पर स्थित मस्जिद के सामने कोई ट्रक चालक खड़ा करके चला गया। काफी देर तक चालक वापस खड़े हुए ट्रक पर नही आया। जैसे जैसे सूरज उगने के साथ साथ बढ़ती उमस भरी गर्मी की तपिश दे रही थी। वैसे वैसे आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर वाहनो की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। दिन के समय ड्यूटी पर आए आरक्षी अखंड प्रताप सिंह ने ट्रक को मस्जिद के बाहर खड़े देखा तो जानकारी करी। क्षेत्रीय लोगो मे बताया कि ट्रक सुबह से खड़ा हुआ है और चालक गायब है। मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को भी खड़े ट्रक की वजह से दिक्कतें हो रही थीं। स्थिति को देखते हुए आरक्षी अखंड प्रताप सिंह ने खुद ही ट्रक को सही करने के औजारों का इंतज़ाम किया और इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में ट्रक के नीचे घुसकर उसको ठीक करने में लग गए। ट्रक के पावर ब्रेक को खुद आरक्षी अखंड ने ढीला किया जिससे ट्रक को धक्का लगाकर उसको रास्ते से हटाकर साइड में खड़ा किया जा सके। पाँच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा नम्बर के खराब खड़े ट्रक के पावर ब्रेक को ढीला किया जा सका। पाँच घंटो की कड़ी मशक्कत में आरक्षी अखंड प्रताप की वर्दी भी पसीने और धूल-मिट्टी से पूरी तरह गंदी हो गई थी। अन्य लोगो की मदद से ट्रक में धक्का लगवाकर उसको सड़क किनारे खड़ा कराया गया।
स्थानीय लोगो ने अखंड प्रताप की इस कड़ी मेहनत की जमकर तारीफ करी। अपने फर्ज को अंजाम देने के लिए अखंड प्रताप सिंह हमेशा तत्पर्य रहते हैं। बीते दो दिनों में ऐसी स्थिति हमेशा अखंड प्रताप ने अपनव फर्ज को निभाया है। यही एक कारण है कि आम जनता उनकी तारीफ करते नहीं थकती।