भारतलीक्स,आगरा:- आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र के नुनीहाई सब्जी मंडी में मंगलवार रात को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ कुछ लोगो ने जमकर मार पीट कर दी, सप्लाई इंस्पेक्टर को इतना मारा कि लहूलुहान कर दिया और कपडे भी फाड़ दिए।
सप्लाई इंस्पेक्टर ब्रिज किशोर वर्मा आगरा के नुनिहाई के निवासी हैं कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पत्नी नीलम वर्मा से उनका झगड़ा हो गया था l जानकारी के अनुसार ब्रिज किशोर वर्मा की 4 महीने पहले ही आगरा में पोस्टिंग हुई है l झगड़े के बाद परिवारीजनों में आपस में रिश्तेदारों को साथ बिठाकर पति-पत्नी में सुलह करवा दी थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को बृज किशोर अपने भाई के साथ नुनिहाई स्थित अपने पैतृक आवास पर अपनी मां से मिलने आए थे अपनी मां से मिलने के बाद लौटते समय नुनिहाई सब्जी मंडी के पास उनके साले रजत रघुवंशी और संजय वर्मा के साथ आए 4-5 लोगों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। ब्रिज किशोर वर्मा को सड़क पर गिरकर पूरी तरह से पीटा। उनके कपड़े भी फाड़ दिए l मारपीट में उनके साले संजय वर्मा को भी चोट आई हैं l जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरु कर दी है l