भारतलीक्स,आगरा:- 11 जुलाई को थाना किरावली पर विनोद कुमार के परिजनों ने उसके गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी में मूकदमा देझ कर लिया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि लैदर पार्क के पास मक्के के खेत मे एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और शिनाख्त की तो पता चला वह शव गम हुए विनोद कुमार का है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन 12 जुलाई को मृतक विनोद के भाई गब्बर सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी। थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना किरावली पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि महुअर दक्षिणी बाईपास के पास हत्या करने वाला अपराधी खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी केवल सिंह अपनी टीम को लेकर पहुँचे और मौके से अभियुक्त को पकड़ कर थाने ले आए। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम ओमकार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम दूरा थाना फतेहपुर सीकरी आगरा बताया और बताया हत्या की घटना को कबूला। थाना किरावली पुलिस ने ओमकार को जेल भेज दिया है।