भारतलीक्स,आगरा:- देश की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर शाहदरा स्थित सेंट फिडेलिस स्कूल में छोटे-छोटे बच्चो ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा रहे। झंडारोहण के बाद सरस्वती माता की तस्वीर पर माला चढ़ाकर और दिया जलाकर उनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रमो की प्रस्तूति का शुभारंभ किया गया। उसके बाद फौजी ड्रेस में सजे छोटे बच्चो ने अपनी प्रस्तूति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के संचालक आशीष लोधी ने बताया कि देश को आजाद हुए आज 78 साल पूरे हो गए हैं। अंग्रेजो से देश को आजादी दिलाने में बहुत से वीरों ने अपने प्राण भारत माँ के लिए न्योछावर किये हैं। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे देश के महान वीर सपूतों ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को अपने गले लगाया है।वही कॉलेज के प्रधानाचार्य रोबिन यादव ने जानकारी में बताया देश की रक्षा करने वाले हमारे देश के वीर सपूत हमेशा देश की सीमा पर खड़े रहते हैं। देश के अंदर पुलिस हमारी सुरक्षा करती है। भारत देश के प्रत्येक नागरिक को देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं दी । वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं में वंश, आर्यन ,जोया, सलोनी ,इच्छा ,तनु ,डोली माही, सानिया ,इशिका राशि ,चाहत ,राधिका अपर्णा आलेख नीतीश देवांशु रागिनी, पुष्पिता आदि ने योगदान दिया ।हिंद जय भारत। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अध्यापक में शामिल रहे । राधा मैंम, मुस्कान मैंम, विमलेश मैंम, सोनी मैंम, मोनी मैंम, आयुषी मैंम , खुशी मैंम, सादाव सर खुशी मैंम आदि लोग शामिल रहे ।