भारत लीक्स-आगरा:- चुनाव बाद लखनऊ से चली तबादला एक्सप्रेस सूची में सवार जनपद आगरा के 40 थाना प्रभारियों को देर रात्रि पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया वहीं कुछ थाना प्रभारियों को दूसरे थाने दे दिए गए हैं। आगरा पुलिस आयुक्त जे.रविन्द्र गौड़ द्वारा निर्देशानुसार सूची जारी की गई जिसमें जनपद आगरा के 40 थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया। खाली हुए थानों के चार्ज जल्द ही अगली सूची जारी करके दिया जाएगा। अगला आदेश जारी होने तक सभी थानों के चार्ज जब तक तैनात एसएसआई और दरोगा संभालेंगे।