भारतलीक्स, आगरा:- जनपद आगरा के छलेसर स्तिथ गणेश मंदिर में सवा सौ किलो के मोदक को भगवान श्री गणेश के नाम का तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि गणेश उत्सव के दौरान आगरा शहर में हर वर्ष कुछ न कुछ बढ़ चढ़कर आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों और मंदिर के अनुयाइयों द्वारा श्री गणेश के नाम का सवा सौ किलो का बना मोदक लड्डू तैयार किया गया है।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे स्थित श्री गणेश मंदिर में इस वर्ष चार फुट ऊँचा और तकरीबन सवा सौ किलो वजनी मोदक के लड्डू को तैयार किया गया है। मोदक को छलेसर स्तिथ श्री गणेश मंदिर में तैयार किया गया है। भगवान श्री गणेश को अति प्रिय मोदक लड्डू को भक्तों और मंदिर के सेवादारों द्वारा तैयार कराया गया है जिसका प्रसाद मंदिर आने वाले प्रत्येक भक्त को वितरित किया जाएगा। गणेश उत्सव के दौरान मंदिर की साजो सज्जा का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है। मंदिर के अंदर देसी और विदेशी फूलों से सजावट करी गई है। जिसकी सुगंध कई किलोमीटर तक महक रही है।