भारतलीक्स,आगरा:- यमुना किनारे सज रही जुए की फड़ पर पुलिस के अचानक छापे से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस को ढाई लाख की नगदी सहित 22 मोबाइल फ़ोन और 7 वाहन भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी बाद आगे की कार्यवाही जारी है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शोभा नगर यमुना किनारे पर काफी समय से आगरा पुलिस को जुए के फड़ की सूचना मिल रही थी। बुधवार को एसीपी हरीपर्वत, एसीपी छत्ता सहित सिटी सर्विलेंस की टीम और एत्माद्दौला थाने के फ़ोर्स द्वारा घेराबंदी करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे 25 लोगो को पकड़ लिया। जुए के फड़ से पुलिस को ढाई लाख रुपयों की नगदी बरामद हुई है। मौके से पुलिस ने 22 मोबाइल सहित 7 वाहन भी जब्त किये हैं। एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि आगे की कार्यवाही जारी है।